उपकरणों के संचालन के बारें में डेमो

देहरादून। जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष  2019-20 हेतु राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत किसी आपदा या आपातकालीन परिस्थिति के लिए आवश्यक खोज एवं बचाव कार्य हेतु उपकरण क्रय किये गये। जिलाधिकारी /अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सी रविशंकर के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने जनपद के विभिन्न विभागों की मांग के अनुसार तहसील एवं विभागों (वन, अग्निशमन विभाग) को वुड कटर, सर्च लाईट, वाॅकी-टाॅकी, स्टेªक्चर, तिरपाल, आयरन कटर, पेलिकन लाईट उपलब्ध कराने के साथ ही विभागों के कार्मिकों को उपकरणों के संचालन के बारें में डेमो द्वारा  भी जानकारी दी गयी।